शि.वा.ब्यूरो, मंसूरपुर। देव पब्लिक स्कूल में आज आयोजित अंतरराज्यीय किक बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में लगभग 12 विद्यालय और 21 टीमों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी देवराज पंवार, लोकपाल नीरज शर्मा, देव ग्रुप आॅफ कालेजेज के प्रबन्धक विकास बालियान, शुभकामिनी जनकल्याण निधि के डायरेक्टर प्रवीण शर्मा, मैडम गीताएवं अन्य स्कूलों के आए हुए प्रबंधक और प्रधानाचार्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर आर्यवर्त खेल संघ के अध्यक्ष सूर्यदेव मनोज सिंह, राखी, सूर्य देव, प्रीति, राहुल धीमान और लगभग किक बॉक्सिंग के बड़े बारह कोच ने प्रतियोगिता को महत्वपूर्ण बनाया और प्रतियोगिता का संचालन कर सफल बनाया। प्रतियोगिता में विद्यालय गोल्ड हार्ट एकेडमी पब्लिक स्कूल ने जीता।

