शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। उत्तर प्रदेश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का अपना दल एस के महानगर अध्यक्ष राजू रौंदिया ने अपने आवास पर स्वागत किया। मंत्री अनिल कुमार यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आये थे। इस अवसर पर अपना दल एस के महानगर अध्यक्ष राजू रौंदिया के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार उनके आवास पर पधारे थे।
अपने आवास पर पधारे विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल कुमार ने राजू रौंदिया को एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व का स्वामी बताते हुए कहा कि राजू रौंदिया एक कुशल और व्यवहारिक समाजसेवक हैं। इस अवसर पर बलिचंद पाल, शिवकुमार खटीक, मनीष गुप्ता व पंकज वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
