शि.वा.ब्यूरो, खतौली। माता राम मूर्ति गुरुद्वारा परिसर में गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की देखरेख में कीर्तन व गुरुबाणी का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जहां रागी जत्थों ने सतगुरु की महिमा का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
गुरुद्वारा परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर के बलिदान और आदर्शों को भी याद किया गया। गुरुद्वारा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं के लिए कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद स्वरूप लंगर का वितरण किया गया। लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागी होकर सरबत दा भला के संदेश को आत्मसात किया।
