शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। संविधान दिवस के अवसर पर “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” थीम के तहत जिला पंचायत सभागार में सामूहिक प्रस्तावना का वाचन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया और संवैधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संविधान हमारा मार्गदर्शक है और यह नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक , तथा समस्तअधिकारियों कर्मचारीयों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में सभी अनुभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस कर्मी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।संविधान दिवस पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भारत का संविधान उद्देशिका व शपथ को दोहराया
byHavlesh Kumar Patel
-
0
