बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार रोजगार मेला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रधानाचार्य को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये स्किल इंडिया नई दिल्ली एवं जी.डी.एक्स० सिक्योरिटी इण्डिया लि० नोयडा के सहयोग से सुरक्षा के क्षेत्र में भर्ती  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें चयनित अभ्यार्थियों को  प्रशिक्षण देकर 58 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति के साथ उत्तर-प्रदेश एवं उत्तराखंड के बड़े अधौगिक क्षेत्र में पद स्थापित किया जायेगा। जैसे टाटा मोटर्स, हीरोकॉप, होंडा, मारुति सुजुकी, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, अदानी सोलर प्लांट, अदानी पावर प्लांट लूणी गाजियाबाद में जी०डी०एक्स० के डिप्टी कमाण्डेट आरके सिंह ने बताया कि चार दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं

डिप्टी कमाण्डेट ने बताया कि 27.11.2025 महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज मोरना में, 28.11.2025 डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ में, 29.11.2025 केके इंटर कॉलेज खतौली में, 01.12.2025 पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मुoनगर में प्रातः 10:30 बजे से शाम 03:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस भर्ती के इच्छुत अभ्यार्थी जो न्यूनतम हाई स्कूल पास,  उम्र 18 से 45 वर्ष के हो वहीं अभ्यार्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी हाई स्कूल एवं आधारकार्ड की छाया प्रति एवं एक फोटो के साथ निर्धारित तिथि में इंटर कॉलेज पर उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में पास होने पर चयनित अभ्यार्थियों को स्थायी नियुक्ति के साथ राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के अंतर्गत वेतनमान दिया जाएगा, जो पन्द्रह हजार से अट्ठारह रू के मध्य रहेगा  साथ पीएफ ग्रेच्युटी, राज्य चिकित्सा बीमा द्वारा मेडिकल की सुविधा वार्षिक वेतनवृद्धि. प्रमोशन्, बोनस जैसी अनेक सुविधाये दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भर्ती अधिकारी के लिए मोबाइल नम्बर-9667989993, सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post