गीता जयन्ती के पावन पर्व पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा 1 से 7 दिसम्बर तक श्री गीता भवन में

गौरव सिंघल, देवबंद। श्री गीता प्रचार समिति सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री गीता जयन्ती के पावन पर्व पर सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा आयोजन किया जायेगा। श्री गीता प्रचार समिति सेवा ट्रस्ट के महामंत्री सुधीर गर्ग ने बताया की श्री गीता जयन्ती के पावन पर पर्व पर 01 दिसम्बर सोमवार से 07 दिसम्बर रविवार प्रतिदिन श्री गीता भवन में कथा व्यास सुमधुर कथा प्रवक्ता मनोज जी महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमदभागवत का आयोजन होगा। 8 दिसम्बर को 40 वां नर नारायण सेवा यज्ञ समारोह श्री गीता भवन आयोजित होगा। समारोह में समिति द्वारा ट्राई साईकिल, बैसाखी, लिहाफ, कम्बल, स्कूल जर्सी, सिलाई मशीन, निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु यथोचित सहयोग आदि जरूरत मंद परिवार को दी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post