शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा आज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं, चिकित्सकीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, रजिस्टरों के संधारण, टीकाकरण कार्यों तथा ओपीडी सेवाओं का विस्तृत अवलोकन किया।
डॉ. सुनील तेवतिया ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और संवेदनशील सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने तथा रिकॉर्ड को अद्यतन रखने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने संस्थानों में साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने, उपकरणों के रख-रखाव को सुनिश्चित करने तथा लैब सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य करना होगा।
