शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देश भूषण की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक फेडरेशन ऑफ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन हाल में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को सहायक आयुक्त उद्योग,ने विगत बैठक में हुई कार्रवाई से अवगत कराया। बैठक में उद्यमियों द्वारा उद्योग में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में वहलना चौक से वहलना गांव तक निर्माणाधीन नाले के काम को जल्द पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग से संबंधित अधिक शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने अलग से विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उद्यमियों द्वारा औद्योगिक अस्थान में नगर पालिका द्वारा टैक्स सम्बन्धी नोटिस जारी किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ अलग से एक मीटिंग रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाए उसकी जानकारी उद्यमियों को अवश्य दी जाए। बैठक में सदस्य सचिव आशीष कुमार सहायक आयुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त, लोक निर्माण विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य कर विभाग, वन विभाग, बैंक सहित समस्त उद्योग एवं व्यापारिक संगठन इत्यादि मौजूद रहे।

