शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उपजिलाधिकारी प्रवीण द्विवेदी ने जनपद की सदर तहसील क्षेत्रान्तर्गत गाँव नरा जड़ोदा, लछेड़ा सूजडू, बघरा और सूजडू में एसआईआर प्रक्रिया के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने एसआईआर से न घबराने की सलाह देते हुए एसआईआर के बारे में ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने शहर वासियों एवं ग्रामीणों से कहा कि गणना प्रपत्र अवश्य भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराए, जिससे मतदाता सूची अच्छी तरह से तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में 4 दिसंबर तक ैप्त् प्रक्रिया कार्य किया जाएगा। उपजिलाधिकारी सदर द्वारा सभी क्षेत्रवासियों से अपील कि गई है कि जल्द से जल्द ैप्त् के अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को सममिट कर दें। उन्होंने बताया कि में बीएलओ द्वारा लगातार घर-घर जाकर गणना प्रपत्र फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।
एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने गाँव नरा जड़ोदा, लछेड़ा सूजडू, बघरा व सूजडू में दी एसआईआर की जानकारी
byHavlesh Kumar Patel
-
0
