अलमारी के ताले तोड़कर 10 लाख रुपये के आभूषण व नगदी चोरी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के नकुड़ क्षेत्र में नरेश सैनी की भतीजी की शादी थी। उसके मकान में  हलवाई लगे हुए थे। समारोह चल रहा था इसी दौरान चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपये के आभूषण व नगदी चोरी कर ली। चोरी का पता लड़की की विदाई के बाद चला। एक संदिग्ध युवक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। वह घर से बैग हाथ में लेकर भागता हुआ दिखाई दिया।

नकुड़ के गांव लद्देबांस में भतीजी की शादी समारोह के दौरान नरेश सैनी के घर में अलमारी के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपये के आभूषण व नगदी चोरी कर ली गई। चोरी का पता लड़की की विदाई के बाद चला। एक संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
गांव लद्देबांस में रमेश सैनी की बेटी की बारात आई हुई थी। रमेश सैनी के मकान के बराबर में ही उसके छोटे भाई नरेश सैनी का मकान है। नरेश सैनी के मकान में ही हलवाई लगे हुए थे। पूरा परिवार शादी समारोह में व्यस्त था। विदाई के बाद नरेश सैनी की पत्नी संगीता अपने घर आई। वहां उसने देखा कि घर में रखी लोहे की अलमारी का ताला व लॉकर टूटे थे और सामान बिखरा हुआ था। यह सब देखकर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मकान मालिक नरेश सैनी घर पहुंचा। जेवर और नगदी चोरी होने का पता चलने पर वह बेसुध होकर गिर गया। परिजनों ने नरेश को नकुड़ में एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बताया गया कि बारद्वारी में नाचते हुए परिवार का ही एक किशोर अपना जूता टूटने पर उसे बदलने के लिए घर आया था। उस वक्त किशोर ने एक युवक को बैग के साथ भागते देखा था। उसने यह बात उसी समय वहां काम कर रहे हलवाई को भी बताई थी। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बैग लिए एक संदिग्ध भागता दिखाई दे रहा है। पीड़ित परिवार ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता संगीता सैनी ने बताया कि फरवरी में उसकी बेटी की शादी होनी थी। उसके लिए ही आभूषण बनवा रखे थे। बेटी के साथ ही उसके भी सारे जेवर चोरी हो गए

Post a Comment

Previous Post Next Post