शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन संग नगर की मास्टर कॉलोनी में पहुंचकर आज यहां के निवासियों को एसआईआर प्रक्रिया के बारे में समझाया। उप जिलाधिकारी ने नगर के अन्य कई वार्डों में एसआईआर के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जायजा भी लिया।
एसडीएम ने तहसील क्षेत्रान्तर्गत गांवों में पहुंचकर एसआईआर के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्र अवश्य भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराए, जिससे मतदाता सूची अच्छी तरह से तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 4 दिसंबर तक SIR का कार्य किया जाएगा।
