शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। उपजिलाधिकारी राजकुमार ने आज अपने कार्यालय में विभिन्न राजनैतिक दलों के जिम्मेदारी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उनसे राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का कार्य 4 दिसम्बर तक पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि तहसील के सभी क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क में लगे हुए हैं।
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान को समय से पूरा कराने के लिए उपजिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के कस्बा मीरांपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया, जिसके तहत उन्होंने लोगों से उनके घर पहुंच रहे बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र को ध्यान से पढ़कर उसमें वांछित जानकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई भी कठिनाई आने पर सम्बन्धित बीएलओ से सहायता ली जा सकती है। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि गणना प्रपत्र भरकर शीघ्र ही बीएलओ को उपलब्ध करा दें, जिससे मतदाता सूची अच्छी तरह से तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि SIR प्रक्रिया 4 दिसंबर तक पूरी की जानी है। उन्होंने बताया कि में बीएलओ द्वारा लगातार घर-घर जाकर गणना प्रपत्र फॉर्म भरवाए जा रहे हैं।
उपजिलाधिकारी राजकुमार ने तहसील क्षेत्र में कवाल, मोरना व भोपा सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर एसआईआर के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जायजा भी लिया। उन्होंने एसआईआर के बारे में ग्रामीणों को जागरूक जागरूक करते हुए गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराने की अपील भी की। उन्होंने सभी बीएलओ को गणना प्रपत्रों के सही वितरण एवं संग्रह करने के निर्देश देते हुए कहा है कि हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र पाने से वंचित न रहे। इस अवसर पर सम्बन्धित अन्य अधिकारियों सहित तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहीं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर गंभीर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पर प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगर आयुक्तों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एसआईआर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिकारी के अनुसार अभी तक बताया है कि अब तक प्रदेश में 2.18 करोड़ से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है। उन्होंने गणना प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन कार्यों में भी तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने मीडिया में भ्रामक व नकारात्मक खबर फैलाने वालों की सख्त निगरानी करने और भ्रामक और गलत सूचना का तत्काल तथ्यपरक जवाब देने के निर्देश दिए हैं।



