शि.वा.ब्यूरो, आगरा। इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आयोजित डीआईडीएसी इंडिया 2025 ने अपनी कौशल प्रदर्शनी की शुरुआत की है। तीन दिवसीय इस आयोजन में चियर एजुकेशन वल्र्ड फोरम के तत्वाधान में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे समाज सेवा से समर्पित लोगों को नीसा इंटरनेशनल एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया, जिसमें कई हस्तियाँ, शिक्षा, साहित्यकार व खेल जगत से जुड़े व्यक्तित्व सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम में डाॅ. सुशील गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता को यह सम्मान उनकी अनूठी दृष्टिकोण, परिवर्तनकारी नेतृत्व और शिक्षा के क्षेत्र में दी गई दीर्घकालिक व प्रभावशाली सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। उनकी कार्यशैली ने न केवल संस्थागत ढांचे को सशक्त किया, बल्कि समावेशी, नवोन्मेषी और भविष्य-संचालित शिक्षा की दिशा में एक नई परिभाषा स्थापित की है।
पुरस्कार प्रदान करते हुए नीसाध्यक्ष डाॅ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता का समर्पण, दृष्टिकोण और विनम्र नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ रहेगा। उनकी प्रेरक यात्रा और उनके द्वारा किए गए सुधारों ने अनगिनत विद्यार्थियों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं व उनकी शिक्षा-संबंधी सोच ने देश और वैश्विक स्तर पर सीखने की नई राहें खोली हैं।
इस उपलब्धि पर डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान न केवल मेरी उपलब्धियों की पहचान है, बल्कि निजी विद्यालयों और संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के उत्थान में उनके अविस्मरणीय योगदान की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता भी है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मुझे और अधिक मेहनत करने और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम में डोमिनिक सैवेज (चेयर-एजुकेशन वर्ल्ड फोरम, इंग्लैंड), (नेशनल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी-भारतीय शिक्षण मंडल) बीआर शंकरानंद, चेयरमैन, भारतीय शिक्षा बोर्ड डॉ. एनपी सिंह, नीसाध्यक्ष डाॅ. कुलभूषण शर्मा व नीसा के अनेक पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


