शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। यातायात माह 2025 के तहत आज चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चैबे, एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा व एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह तथा प्रभारी यातायात पुलिस राकेश कुमार के नेतृत्व में यातायात माह 2025 जन जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक महेश कुमार ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के अंतर्गत यातायात के नियमों की जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर आयोजित क्विज कॉम्पिटिशन में सफल छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। एकेडमी कोऑर्डिनेटर आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमर पांचाल सहित विपिन त्यागी, रीतू त्यागी, करुणा त्यागी, डेनु त्यागी, विजय वालिया व नवीन गर्ग आदि शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

