शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सांसद हरेंद्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सांसद ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा बैठक में दिये गये निर्देशो को शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जो भी विकास से संबंधित कार्य किए जाएं, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो पत्राचार किया है, उसका समय से जवाब दिया जाए तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन किया जाए तो उसे रिसीव किया जाए।
बैठक में उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए गांव में सर्वे कराया जाए सर्वे के अनुसार कैंप लगाकर दिव्यांग उपकरण वितरण किया उससे पहले सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए किसानों के हित के लिए समय से बीज तथा खाद उपलब्ध रहे, इसकी पहले से मांग कर ली जाए। बीज भंडार द्वारा बीज प्रमाणित बेचा जा रहा है, उसको चेक कराया जाए। उन्होंने मंडी समिति की खराब सड़कों के संबंध में निर्देश दिए प्रस्ताव बनातेहुए जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनको ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए डॉक्टर के द्वारा गांव में मुंह पका एवं खुर पका चेक कराया जाए। विधायक मिथलेश पाल ने कहा की ग्राम कैलाशपुरी जीवनपुरी में अंडरपास की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विधायक मिथिलेश पाल, राजपाल सिंह बालियान, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह सहित सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


