मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ली जनपद के बच्चों की पूरी जिम्मेदारी

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। 19वीं नेशनल जम्बूरी में भाग लेने के लिए गृह जनपद मुजफ्फरनगर से यहां पहुंचे स्काउट्स एवं गाइड्स दल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।

अपने सरकारी आवास पर आये स्काउट्स एवं गाइड्स दल के बच्चों को अपने आवास पर आने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि ये बच्चे मुजफ्फरनगर के हैं, इनकी जिम्मेदारी भी मेरी है। इनकी सुरक्षा, सुविधा और हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने स्काउट्स-गाइड्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट्स-गाइड्स देश के सबसे अनुशासित, संस्कारित और सेवा-भाव से प्रेरित युवा होते हैं। योगी सरकार भी इन्हें राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभ मानती है, क्योंकि यही युवा भारत का भविष्य और उत्तर प्रदेश की नई ऊर्जा हैं।

बता दें कि इस वर्ष आयोजित नेशनल जम्बूरी में 4 देशों के 34,500 स्काउट्स एवं गाइड्स प्रतिभाग कर रहे हैं। योगी सरकार द्वारा युवा कौशल, नेतृत्व विकास और चरित्र निर्माण को गति देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच मुजफ्फरनगर का दल अनुशासन, ऊर्जा और सहभागिता के उच्च मानकों के साथ विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहा है। नेशनल जम्बूरी के आज के समापन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post