श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फार्मासिस्ट वीक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वार्षिक फार्मासिस्ट वीक के तहत इस वर्ष 2025 की थीम टीकाकरण के समर्थक के रूप में फार्मासिस्ट के तहत सप्ताह भर विविध शैक्षिक एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम के पहले दिन कॉलेज निदेशक, वरिष्ठ संकाय सदस्यों और छात्र प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ। उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था में फार्मासिस्ट की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए दवा-सुरक्षा, वैक्सीनेशन जागरूकता और रोग-निवारण में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सामुदायिक टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमे टीकाकरण से सम्बंधित समस्त जानकारी फार्मासिस्टो द्वारा टीकाकरण की समस्त जानकारी दी गयी सप्ताह के दौरान पोस्टर प्रस्तुति, वैज्ञानिक क्विज़, स्लोगन लेखन, हेल्थ-एजुकेशन सत्र और वैक्सीनेशन अवेयरनेस ड्राइव जैसी गतिविधियों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रदर्शन किया।
छात्र-छात्राओं ने इस सप्ताह भर बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों, उनके व्यावसायिक कर्तव्यों तथा स्वास्थ्य-सेवा में उनकी भूमिका को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। साथ ही, विद्यार्थियों ने फार्मासिस्ट वीक के इतिहास तथा इसके सामाजिक एवं शैक्षिक महत्व पर भी प्रकाश डाला, जिससे कार्यक्रम की शैक्षणिक गुणवत्ता और अधिक समृद्ध हुई।
इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डॉ. गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट वीक की शुरुआत समाज को दवाओं के सुरक्षित उपयोग और स्वास्थ्य जागरूकता मं् फार्मासिस्ट की भूमिका से अवगत कराने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में फार्मासिस्ट दवा-वितरण से आगे बढ़कर क्लिनिकल फार्मेसी, वैक्सीनेशन कार्यक्रमों, सार्वजनिक स्वास्थ्य संवर्धन तथा रोग-निवारण अभियानों में उल्लेखनीय जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं। तथा इस वर्ष टीकाकरण के महत्व को फार्मासिस्ट द्वारा घर – घर पहुँचाया गया|
कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. रामदत्त शर्मा, साबिया परवीन, टिंकू कुमार, लोकेश कुमार, ज्योति जैन, अवि दुबे, आरती चोपड़ा, मुस्सयब खान, तरन्नुम फ़ातिमा, शिवम् त्यागी, आर्याव्रत, उज्जवल, शैली, शीखा राठी, शुभम, सलमान, शशिभूषण, भूदेव, रामसिंह, सुशील, विकास कुमार, अरशद और संजय कुमार सहित छात्रों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post