दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सहारनपुर के सैय्यद माजरा गांव का रहने वाला एक परिवार सहारनपुर जिले के ही नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर फन्दपुरी में अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत में शोक जताने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी आई-20 कार गांव की सीमा पार करके एक्सप्रेसवे पर पहुंची, उसी समय देहरादून की दिशा से तेज रफ्तार में खनिज से भरा एक डंपर आ रहा था। जो अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को अचानक सामने देखकर डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोने पर डंपर सीधे कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह डंपर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में मौजूद सात लोगों में बालक भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया। जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को डंपर के नीचे से निकलवाया गया। गुस्साई भीड ने सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। करीब पांच घंटे के सड़क जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी।

पुलिस- प्रशासन ने कई वाहनों को मार्ग बदलकर निकलवाया गया। डीएम, एसएसपी ने जाम खुलवाने के बहुत प्रयास किये लेकिन गुस्साई भीड़ कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने लोग सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर फन्दपुरी में अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत में शोक जताने के लिए जा रहे थे कि सहारनपुर जनपद के थाना गागलहेडी के इस दर्दनाक हादसे में इन सभी की जान चली गयी। मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों और उनके दो निकट सम्बन्धियों की मौत हो गयी। बड़ी मुश्किल से शवों को कार से निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पुलिस ने पंचनामा भर कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर कमिश्नर डा0 रूपेश कुमार, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। 

जिला अस्पताल पहुंचकर कमिश्नर एवं डीआईजी ने सभी शवों को देखा मृतकों के परिजनों को दिलासा दी। उन्होंने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से कहा कि यह बहुत दुखद हादसा है और प्रशासन इसकी जांच करायेगा। उन्होंने बताया कि डम्पर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जिला अस्पताल में मौजूद एसपी सिटी व्योम जिंदल और सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतकों में संदीप (25) पुत्र महेन्द्र सिंह, रानी (55) पत्नि महेन्द्र सिंह, जॉली (30) पुत्री महेन्द्र सिंह, शेखर (35) दामाद महेन्द्र सिंह, छांगामाजरी थाना भगवानपुर उत्तराखंड और 2 वर्षीय बालक अनिरुद्ध पुत्र शेखर और विपिन, संदीप की मौसी का बेटा निवासी ग्राम दौलतपुर थाना चिलकाना सहारनपुर और उमेश सिंह (52) निवासी मेहद्ददपुर रावली हरिद्वार उत्तराखंड जो महेन्द्र सिंह के समधि थे शामिल है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई आई-20 कार को संदीप सिंह चला रहा था।

घटनास्थल पर सांसद इमरान मसूद, पूर्व मंत्री डा0 धर्म सिंह सैनी, एमएलसी शाहनवाज खान, विधायक आशु मलिक और पूर्व विधायक जगपाल सिंह आदि ने जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी से मांग की कि मृतकों के परिजनों को पचास-पचास लाख मुआवजा दिया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post