गौरव सिंघल, सहारनपुर। कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 के मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट की करारी शिकस्त दी। मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए अयान अकरम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के चौथे और अंतिम दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम के पास पांच विकेट मौजूद थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ के पांचों विकटों को मात्र 36 रनों के भीतर समेट दिया।
टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विकल्प ने 67 और फैज ने 40 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में रवि सैनी ने चार, अयान अकरम ने तीन, यश ने दो और कार्तिक ने एक विकेट हासिल किया। पहली पारी की बढ़त के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीम को 63 रनों का आसान लक्ष्य मिला।
जिसे टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में शांतनु ने 35, भव्य गोयल ने 12 और अनमोल नौसरान नौ रनों के साथ नाबाद रहे। उत्तर प्रदेश की टीम इससे पहले इसी मैदान पर चंडीगढ़ को एक पारी और 176 रन के अंतर से हरा चुकी है।
मैच बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट मैदान पर खेला गया। मैच में बीसीसीआई के रेफरी अलिंद नायडू, अंपायर अक्षय जांबलेकर और संदीप वासुदेव चव्हाण रहे। मैनुअल स्कोरिंग प्रशांत चतुर्वेदी और ऑनलाइन स्कोरिंग एसपी सिंह ने की। वीडियो एनालिस्ट के रूप में ऋषि कपूर और सतीश अवस्थी तैनात हैं। मैच के चौथे दिन एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, डॉ. सैयद फैसल, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा, संरक्षक अमर गुप्ता, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर आदि रहे। अयान अकरम ने छत्तीसगढ़ के साथ खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दोनों पारियों में कुल सात विकेट हासिल किए। उन्होंने चंडीगढ़ के साथ खेले गए मैच में भी छह विकेट हासिल किए थे। अयान अकरम सहारनपुर में मानकमऊ के रहने वाले है।
जिसे टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में शांतनु ने 35, भव्य गोयल ने 12 और अनमोल नौसरान नौ रनों के साथ नाबाद रहे। उत्तर प्रदेश की टीम इससे पहले इसी मैदान पर चंडीगढ़ को एक पारी और 176 रन के अंतर से हरा चुकी है।
मैच बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट मैदान पर खेला गया। मैच में बीसीसीआई के रेफरी अलिंद नायडू, अंपायर अक्षय जांबलेकर और संदीप वासुदेव चव्हाण रहे। मैनुअल स्कोरिंग प्रशांत चतुर्वेदी और ऑनलाइन स्कोरिंग एसपी सिंह ने की। वीडियो एनालिस्ट के रूप में ऋषि कपूर और सतीश अवस्थी तैनात हैं। मैच के चौथे दिन एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, डॉ. सैयद फैसल, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा, संरक्षक अमर गुप्ता, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर आदि रहे। अयान अकरम ने छत्तीसगढ़ के साथ खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दोनों पारियों में कुल सात विकेट हासिल किए। उन्होंने चंडीगढ़ के साथ खेले गए मैच में भी छह विकेट हासिल किए थे। अयान अकरम सहारनपुर में मानकमऊ के रहने वाले है।
