राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रैन्टिसशिप मेला 29 नवम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि 29 नवम्बर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रैन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में जनपद के प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उन्होंने बताया कि अप्रैन्टिसशिप मेले में व्यवसाय फिटर, इलैक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, टर्नर, इन्स्टूमेन्टमैकेनिक, मैकेनिक आरएसी, मैकेनिक मोटरव्हीकल, वैल्डर एंव वायरमैन के अतिरिक्त अन्य व्यवसायों के अभ्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने बताया कि अप्रैन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यार्थी को अप्रैन्टिसशिप पंजीकरण, हाईस्कूल अंकतालिका, प्रमाणपत्र, आई0टी0आई0 अंकतालिका, प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, पैनकार्ड, मूलनिवास एंव जाति प्रमाणपत्र, सभी प्रपत्रो की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post