सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील।

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। यातायात माह के अंतर्गत आज स्वामी कल्याण देव कन्या इण्टर कॉलेज काकड़ा में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्रा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र व पुलिस उपाधीक्षक यातायात रविन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा  कार्यशाला,  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवम यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।       

बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में भारत में हर वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नाबालिगों से वाहन न चलाने की अपील भी की। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे सफल छात्राओं   रेणुका, फ़िज़ा, दीपांशी, तनु, साजिया,मनु, मुस्कान व आफिया इत्यादि को  प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। प्रधानाचार्य मंजुला मलिक ने छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की। कार्यक्रम में मीनाक्षी, अंजलि, काजल, रवीना व छात्रा निक्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post