गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिस मेला योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 29 नवम्बर 2025 को शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के तहत अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यार्थियों को अप्रेन्टिसशिप दिलाई जा सके। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने से पूर्व अभ्यार्थी अपना पंजीकरण वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर कर लें। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आई0टी0आई0, पास हो तथा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, वह 29 नवम्बर 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सांय के 3ः00 बजे तक अपना बायोडाटा एवं शैक्षित प्रमाण-पत्र के साथ अप्रेन्सिशिप मेले में प्रतिभाग कर सकते है।
अप्रेन्टिसशिप मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 29 नवम्बर को
byHavlesh Kumar Patel
-
0
