गौरव सिंघल, नागल। जनपद के थाना नागल क्षेत्र में एक 25 वर्षीय विवाहित महिला तनु ने विषैला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। मृतका के भाई अतुल कुमार पुत्र अमरेश कुमार ने नागल थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बता दे कि इसी साल 18 अप्रैल को तनु का विवाह ललित कुमार पुत्र कुंवर फूल निवासी गांव सूभरी थाना नागल से हुआ था। पुलिस के मुताबिक कल तनु ने घरेलू कलह के चलते विषैला पदार्थ खा लिया था और उपचार के दौरान आज उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या बताते हुए तनु के ससुरालियों के खिलाफ धारा 377/25 में मुकदमा दर्ज कराते हुए मृतका तनु के पति ललित कुमार, जेठ अर्जुन, जेठानी अमृता, ससुर कुंवर फूल आदि को दहेज देकर हत्या करने का आरोप लगाया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का विसरा रिजर्व कर लिया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक देवबंद अभितेश सिंह करेंगे।