गौरव सिंघल, सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आज कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। वह शीघ्र शुरू हो रहे लोकसभा के संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में यह मामला जोर-शोर के साथ उठाएंगे। इमरान मसूद ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील पिछले दशकों से इस मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि किसी भी सरकार ने वकीलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता की इस मांग को पूरा करने पर ध्यान नहीं दिया। यहां के लोगों को न्याय पाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करके प्रयागराज जाना पड़ता है। आर्थिक अभाव के चलते बड़ी संख्या में लोग वहां जा भी नहीं पाते हैं।
पीठ की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अभय सैनी और महासचिव अजय कौशिक ने कहा कि जो दल आज सत्ता में हैं विपक्ष में रहने के दौरान वे भी इस मांग का समर्थन कर रहे थे। अब वे इसे लेकर उदासीन हैं। उन्होंने कहा कि वकीलों का प्रतिनिधिमंडल जनप्रतिनिधियों से मिलकर लगातार वकीलों और जनता की इस मांग को पूरा करने का दबाव बनाएंगे। वकीलों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 जनपद हैं और वहां की आबादी सात करोड़ के आसपास है।
