स्कूटर सवार युवक की दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर मौत

गौरव सिंघल, छुटमलपुर। देहरादून से अपने घर सबदलपुर लौट रहे स्कूटर सवार अक्षय (25) की दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बड़कला फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। 

परिजनों ने बताया कि अक्षय देहरादून एक शादी में शामिल होने गया था। वह स्कूटर से अपने गांव लौट रहा था। फतेहपुर थाना क्षेत्र में अचानक डिवाइडर से टकरा कर वह सड़क पर जा गिरा। सिर सड़क में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालकों ने इसकी सूचना बड़कला पुलिस चौकी पर दी। चौकी इंचार्ज मशकूर त्यागी ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी। अक्षय अविवाहित था और मजदूरी करता था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। उसके बड़े भाई की 23 नवंबर को ही शादी हुई थी। घर में अभी शादी की खुशियां थीं और कई मेहमान भी अभी अपने घर नहीं लौटे हैं। पुलिस ने बताया कि रात भर शादी में जागने के कारण शायद नींद की झपकी आने से हादसा हुआ होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post