गौरव सिंघल, अंबेहटा। अंबेहटा-खेड़ा अफगान मार्ग पर रोडवेज बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए अनुज नौटियाल (32) निवासी विशम नगर निकट जैन कॉलेज रोड सहारनपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे कि बीती रात अंबेहटा क्षेत्र की याकूबपुर पुलिया के पास रोडवेज बस की टक्कर लगने से अनुज नौटियाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं आई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।