डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एंव असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के लिये आवेदन 12 दिसंबर तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिला एवम् सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त निर्देशो के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम हेतु डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एंव असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के लिये एक-एक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर दिनांक 12 दिसम्बर 2025 की शाम तक जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी e-Courts मुजफ्फरनगर की वेबसाइट muzaffarnagar.dcourts.gov.in पर एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post