गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि जनपद की ग्राम पंचायतों में निर्धारित दिन पर नियमित रूप से ग्रीन चौपाल का आयोजन किया जाए। जहां अभिलेखों में तालाब है और मौके पर नहीं है ऐसे तालाबों की तहसीलों से सूची ली जाए तथा उनको पुनर्जीवित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी सुनिश्चित कराए कि सड़कों के किनारे पर कहीं पर भी प्लास्टिक अथवा पॉलिथीन का ढेर न मिले।
उन्होंने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतें अपने स्तर से प्लास्टिक एवं पॉलिथीन को एकत्र कर संबंधित नगर पालिका को उपलब्ध कराए। डीएम मनीष बंसल ने जनपद में चल रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों को गंभीरता एवं तेजी से करने को कहा। नागदेवी नदी के पुनर्जीवन में डीएफओ लीडरशिप लेते हुए राजस्व एवं सिंचाई विभाग का सहयोग लेते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में जिनके द्वारा भी लापरवाही की जाएगी उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। बैठक में डीएफओ विपुल सिंहवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
