अंजनी कुमार जाजोदिया, बरपेटा रोड। श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में समाजहित एवं स्वास्थ्य जागरूकता को केंद्र में रखते हुए अग्रवाल युवा परिषद के तत्वाधान मेंस्टील वॉटर फ़िल्टर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की अध्यक्ष नंदिता सराफ के हार्दिक स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने इस सेवा परियोजना के उद्देश्य शुद्ध जल, स्वस्थ जीवन का महत्व विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 45 स्टील वॉटर फ़िल्टर ज़रूरतमंद एवं वंचित परिवारों के बीच वितरित किए गए, ताकि उन्हें स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके। फ़िल्टर प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके दैनिक जीवन में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में परिषद के सलाहकार सुरेश चौधरी, मंगतूराम गौरीसरिया, गिरधारीलाल चौधरी, पुरुषोत्तम लाल कनोई, कांता देवी खेतावत सीतादेवी हरलालका एवं उर्मिला कनोई आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में दिव्या अग्रवाल, सुहानी कनोई, दीपक सिमलिया, राहुल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंजनी कुमार जाजोदिया, रिंकू खेमका एवं विकास चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। परिषद की सचिव स्नेहा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
