मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त की 22 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग निर्माण

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज अवैध प्लॉटिगकर्ता सुरेन्द्र द्वारा जनपद के ग्राम शाहबुद्दीनपुर में लगभग 05 बीघा, कल्लू, शमीम व यामीन द्वारा ग्राम खांजापुर काली नदी के किनारे लगभग 07 बीघा, ओमवीर व मौहम्मद आमीर द्वारा ग्राम न्याजूपुरा खादर वाला में लगभग 06 बीघा एवं राजेश कुमार सैनी व अशोक कुमार सैनी द्वारा चरथावल रोड निकट शनि मन्दिर रोड पर लगभग 04 बीघा भूमि पर प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने आज ध्वस्त करा दिया। 

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। उक्त के अतिरिक्त मुजफ्फरनगर में काली नदी पुल के पास 24 फिट रोड पर खानजहॉपुर के पास धोबीघाट, काली नदी के किनारे किए जा रहे अतिक्रमण को भी हटवाया गया। उन्होंने बताया कि आज एमडीए द्वारा जोन-4 में चारों स्थानों लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post