एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में शिक्षा- अंक या कौशल विषय पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज आईक्यूएसी सेल व ब्रेनिऑक्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा- अंक या कौशल विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श एवं ब्रेनस्टॉर्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आज कॉलेज परिसर में उत्साह एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रेरणादायी संबोधन के साथ हुआ । 

डॉ. संदीप मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा सिर्फ अंकों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए कौशल आधारित शिक्षण बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि समाज एवं उद्योग जगत में तेजी से बदल रही परिस्थितियों में विद्यार्थियों का कौशल - सम्पन्न होना जरूरी है। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि कॉलेज का उद्देश्य केवल परीक्षाओं में अच्छे अंक दिलाना नहीं, बल्कि छात्रों को वास्तविक जीवन के लिए तैयार करना है । बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में कौशल ही व्यक्ति को आगे बढ़ाता है। अंक निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं, लेकिन वे छात्र की क्षमता का पूर्ण मूल्यांकन नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य व्यक्ति की सोच, विश्लेषण क्षमता, रचनात्मकता तथा व्यक्तित्व का विकास करना है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे केवल अंक प्राप्ति तक स्वयं को सीमित न करें, बल्कि अपने क्षेत्र में दक्षता विकसित करें ताकि भविष्य में वे सफल प्रोफेशनल बन सकें । 

कार्यक्रम का संचालन एवं विषय की विस्तृत व्याख्या कार्यक्रम समन्वयक संजय शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने ष्अंक बनाम कौशलष् के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से चर्चा की और छात्रों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली में आ रही चुनौतियों तथा अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत ऐसे युवाओं की तलाश में है जो केवल सैद्धांतिक ज्ञान न रखकर वास्तविक कार्यकुशलता, समस्या समाधान क्षमता और टीमवर्क जैसी क्षमताओं में भी निपुण हों । संजय शर्मा ने छात्रों से संवादात्मक तरीके से प्रश्न पूछे और उन्हें अपनी राय तथा सोच को खुले रूप से व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों ने इस चर्चा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने दृष्टिकोण साझा किए। कार्यक्रम के दौरान बीबीए विभाग की सभी फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति ने चर्चा को और भी प्रभावशाली बना दिया। सभी शिक्षकों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी प्रतिभा पर विश्वास रखें और लगातार सीखने की मानसिकता बनाए रखें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post