चोकर व्यापारी के साथ हुई सात लाख की लूट का खुलासा, अवैध हथियारों समेत लूट के 4 लाख 30 हजार बरामद

गौरव सिंघल, सहारनपुर जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस और एसओजी की टीम ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में चोकर के बड़े व्यापारी संजीव कुमार मेहंदी के गोदाम से तीन नकाबपोश बदमाशों ने दो दिन पूर्व हथियारों के बल पर करीब सात लाख रूपए लूट लिए थे। 

बता दे कि 22 नवंबर को थाना जनकपुरी पुलिस को गश्त के दौरान जानकारी मिली थी कि मोटर साइकिल पर सवार हथियारबंद तीन बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं जो माहीपुरा तिराहे से पुवांरका की ओर गए हैं। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और गांव खुर्द जंगल और ढमोला नदी के किनारे बदमाशों की मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। 

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस गोली से घायल एवं गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मैनपाल पुत्र लहन सिंह, निवासी टोडा कल्याणपुर थाना गंगनहर रूडकी, जिला हरिद्वार और दूसरा बदमाश इरफान पुत्र कदिर निवासी समौली थाना दौराला जनपद मेरठ शामिल हैं। पुलिस ने इन बदमाशों से चार लाख 30 हजार की नकदी बरामद की है और उनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल सीडी डोन बरामद हुई। बरामद रूपए ट्रांसपोर्ट नगर के चोकर व्यापारी संजीव कुमार मेहंदी के हैं। 

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और तीसरे फरार बदमाश राहुल सिंह, निवासी थाना भवन, जिला शामली की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसी के पास लूटी गई बाकी की रकम दो लाख सत्तार हजार का हिस्सा है। यह वारदात चोकर व्यापारी के किसी करीबी द्वारा कराई गई थी। पुलिस जांच में लगी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post