मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नगर निगम की नव आयुक्त सृष्टि सिंह ने प्रथम प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि शिलचर शहर को प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त बनाना मेरी प्राथमिकता है, किंतु अकेला नगर निगम इसमें सक्षम नहीं हो सकता, इसके लिए जनता एवं मिडिया का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका से नगर निगम बन जाने से साढ़े चार गुणा क्षेत्र बढ गया है, इसलिए दायित्व बढ गया है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के लिए निर्देश जारी किया गया है कि सङकों पर पूजा ना करें, प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त स्वस्थ बनाने के लिए निर्देश दिए है तथा मूर्ति बिसर्जन के समय माँ दुर्गा के आभूषण खोलकर विसर्जन करने से नदी दुषित नहीं होगी।
उन्होंने स्वीकार किया कि पहले हुई गलतियों को दुरूस्त करने के साथ साथ यथासंभव सुधार किए जायेंगे, लेकिन किसी को कष्ट अपमान अथवा दंडित करने की बजाय हम उन्हें समझा बुझाकर नियम के अनुसार काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत जलयोजना सात क्षेत्रों मे शुरू की गई है लेकिन ज्यादा बिल आने के कारण मीटर तोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि उसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने ग्वाला पट्टी एवं वकिल पट्टी के लोगों को आगाह किया है, लेकिन गायों को रखने एवं मृत गायों के अंतिम संस्कार के लिए हमारे पास साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे हम पटरी पर लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
