मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने 04 स्थलों पर ध्वस्त की 25 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मंडलायुक्त एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अटल कुमार राय व मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज अवैध प्लॉटिगकर्ता सुनीता राठी व श्याम बंसल आदि द्वारा निकटवर्ती ग्राम कूकडा स्थित रजवाहा पटरी में लगभग 06 बीघा, सुभाष, बिजेन्द्र व राजेन्द्र आदि द्वारा ग्राम मुस्तफाबाद स्थित रजवाहा पटरी रोड पर लगभग 10 बीघा, पवन कुमार व अंकित आदि द्वारा ग्राम मुस्तफाबाद स्थित नाला पटरी रोड के निकट लगभग 05 बीघा एवं इन्द्ररावत द्वारा ग्राम मुस्तफाबाद स्थित नाला पटरी रोड पर लगभग 04 बीघा भूमि में प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अनाधिकृत रूप से अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। 

प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा उक्त 04 स्थलों पर लगभग 25 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण के दौरान प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post