गौरव सिंघल, सहारनपुर। एक फाइनेंस शाखा में कार्यरत तीन कर्मचारियों के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित पंकज वर्मा, हर्षित बघेल और आदित्य पांडेय ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 अगस्त 2025 को पुनीत त्यागी, मेहुल गुप्ता ने एक अन्य व्यक्ति के साथ फाइनेंस कंपनी से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। उन्होंने खुद को एक बैंक शाखा के गोल्ड लोन ग्राहक बताया, उससे जुड़े दस्तावेज भी कंपनी को दिखाए। कर्मचारियों को विश्वास लेकर कहा कि वह उनका गोल्ड लोन दे दें। वहीं सोना फाइनेंस में गिरवी रखकर बड़ा लोन ले सकते हैं। कर्मचारियों ने बैंक का एक चेक भी लिया। 10 लाख रुपये उनके लोन खाते में जमा कर दिए। इसके बाद सोना बाहर ही सौंप दिया, जिसे कंपनी ने 14.70 लाख रुपये में गोल्ड लोन के तौर पर फाइनेंस कर दिया। फाइनेंस कंपनी ने 10 लाख रुपये वापस मांगे। इस पर पुनीत त्यागी, मेहुल गुप्ता व उमेश शर्मा ने रुपये लौटाने से इंकार कर दिया। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।