अमेरिकी टैरिफ का सहारनपुर के शहद कारोबार पर असर

गौरव सिंघल, सहारनपुर। सहारनपुर से अमेरिका को करीब दो हजार अमेरिकी डालर का शहद निर्यात हो रहा था, लेकिन वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निर्यात शुल्क बढ़ाकर 50 फीसद कर दिया, जिसका बेहद बुरा असर सहारनपुर के शहद कारोबार पर भी हुआ है। यहां के बड़े शहद निर्माता अनिल कुमार, गुरूदयाल, कुलदीप पंवार, शरद पंवार, प्रदीप शर्मा ने बताया कि सहारनपुर से हर वर्ष आठ हजार मीट्रिक टन शहद का निर्यात होता था और अस्सी हजार मीट्रिक टन देश के दूसरे हिस्सों से होता था। निर्यात के कारण सहारनपुर का शहद व्यवसाय बहुत ही फलफूल रहा था लेकिन बढ़े ट्रैरिफ ने कारोबार की कमर तोड़ दी है। हजारों टन शहद गोदामों में पड़ा हुआ है जबकि नया शहद आना शुरू हो गया हैं। शहद कारोबारियों ने सरकार से आज मांग की कि उनकी समस्या को देखते हुए उनकी हरसंभव मदद की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post