गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के मिर्जापुर थानांतर्गत हथिनी कुंड बैराज पर 19 वर्षीय बीए की छात्रा शिवानी पुत्री पप्पू ने पश्चिमी नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक उक्त युवती हथिनी कुंड बैराज पर पहुंची और मोबाइल पर किसी से झगड़ रही थी। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मंशा भांपकर उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की लेकिन छात्रा ने किसी की भी नहीं सुनी और अचानक नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो युवक नहर में कूदे लेकिन पानी का प्रवाह तेज होने के कारण बिना छात्रा को बचाए वापस लौट आए।
पुलिस की सूचना पर मृतक छात्रा के परिजन पिता पप्पू और भाई निवासी गांव रतनपुर-कल्याणपुर कोतवाली बेहट मौके पर पहुंचे। पिता ने बताया कि घर से बिना किसी को बताए उनकी बेटी शिवानी बैराज पर पहुंच गई। उन्हें नहीं मालूम कि उसने आत्महत्या क्यों की। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा के शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों ने इस छात्रा का नहर में कूदने से पहले मोबाइल पर बात करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।