शि.वा.ब्यूरो, खतौली। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर 2025 तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज विधानसभा के ग्राम बडसू में आयोजित कार्यशाला मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री सुधीर खटीक एवं मंडल प्रभारी अभिषेक चौधरी गुर्जर ने सहभागिता की। कार्यशाला के दौरान कार्यकर्ताओं को यह संकल्प दिलाया गया कि आने वाले दिनों में सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, गरीब व जरूरतमंद परिवारों की सहायता, आयुष्मान कार्ड वितरण, रक्तदान शिविर तथा जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे अनेक जनहितकारी कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न्यू इंडिया विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का दृढ़ निश्चय व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया गया कि भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर चलते हुए हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए कार्यरत है। इस अवसर पर बड़सू मण्डल की पूरी कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में ग्राम बडसू में कार्यशाला आयोजित
byHavlesh Kumar Patel
-
0
