बोडोलैंड की आम जनता सहित बंगालियों से एक जूट होकर मताधिकार करने की अपील

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। ACKHSA के संस्थापक अध्यक्ष एवं बराक डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुख्य आह्वायक प्रदीप दत्ता रॉय ने बोड़ोलैंड की आम जनता सहित बंगालियों से अपील की है कि वे बोड़ो राष्ट्रपिता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा के सपने को साकार करने हेतु राजनीतिक विभाजन का शिकार न होकर एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

एक प्रेस संदेश में उन्होंने याद दिलाया कि जब बराक घाटी में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए ACKHSA के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा था, तब बोड़ो राष्ट्रपिता उपेंद्र नाथ ब्रह्मा का सहयोग न मिलने पर यह संभव नहीं होता। बोड़ोलैंड आंदोलन के समय उनकी ब्रह्मा से मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे के आंदोलन को सहयोग देने पर सहमति जताई। 1986 में एक जनसभा में बोड़ोफा ने इस सहयोग की सार्वजनिक घोषणा की।
बाद में जब यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु एक करोड़ आबादी आवश्यक है, तब बराक घाटी की आबादी 35 लाख थी। उस समय ब्रह्मा ने बोड़ोलैंड की 40 लाख आबादी के समर्थन का लिखित आश्वासन दिया। मिजोरम और त्रिपुरा से भी समर्थन मिलने पर यूजीसी को प्रस्ताव भेजा गया और अंततः हरी झंडी मिली। दत्ता रॉय ने कहा कि बराकवासी बोड़ोफा के इस योगदान को कभी नहीं भूलेंगे और बाद में BTC चुनाव में ACKHSA ने उनके सम्मान में समर्थन दिया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद ACKHSA ने उनकी स्मृति में परिसर में एक सभागार बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए बोड़ो नेता हग्रामा मोहिलारी ने 50 लाख रुपये की सहायता दी और सहयोग से सभागार का निर्माण हुआ। आगे परिसर में उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की एक प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव है और इसमें भी मोहिलारी का सहयोग मिलेगा, ऐसी आशा व्यक्त की। दत्ता रॉय ने कहा कि भाजपा शासन में पूरे असम के बंगाली लोग उपेक्षा और भेदभाव के शिकार हैं। डी-वोटर, डिटेंशन आदि के माध्यम से बंगालियों की नागरिकता छीनने की प्रक्रिया चल रही है। सरकारी नौकरियों में भी बंगालियों के साथ भेदभाव हो रहा है। इसलिए आगामी चुनाव में बोड़ोलैंड की जनता सहित बंगालियों को किसी राजनीतिक प्रलोभन में न आकर एकजुट होकर सोच-समझकर मतदान करना होगा। तभी बोड़ोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा का सपना साकार होगा।
बता दें कि आगामी 22 सितंबर को बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउन्सिल का आम चुनाव होने जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए दत्ता रॉय ने लोगों से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रलोभन में न फँसकर बोड़ोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की गरिमा की रक्षा हेतु एकजुट होकर मतदान करने का आह्वान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post