मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर के हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी पखवाड़ा मंथन 2025 बड़े ही उत्साह के साथ एक पर्व की तरह मनाया जा रहा है । हिंदी पखवाड़ा मंथन के द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें संस्थान के शिक्षक, अधिकारी एवं छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कवि सम्मेलन में साहित्य के मशहूर कवि एवं कवयित्रों ने हिस्सा लिए जिनमें असम विश्विद्यालय के डॉक्टर पीयूष पांडेय, डॉक्टर आकाश वर्मा डॉक्टर, डॉक्टर रहमानी, सुषमा पारेख, विश्वास कुमार राणा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पैलापुल, अरुणेन्द्र मिश्रा ने अपनी कविताओं के द्वारा श्रोताओं को भाव विभोर किया । इस अवसर पर संस्थान के राजभाषा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर सौरभ वर्मा द्वारा प्रकाशित वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘राजभाषा उड़ान’ का सफल अनावरण किया गया । डॉक्टर सौरभ वर्मा बी बताया की संस्थान की हिंदी पत्रिका संस्थान स्तर पर हिंदी राजभाषा के प्रचार एवं प्रसार में अग्रणी भूमिका अदा करेगी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार बैद्य भी मौजूद रहे । निदेशक महोदय ने हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार एवं प्रसार में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर सदेव ही राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है
