शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेषनल स्टडीज में आज नवप्रवेशित डी0फार्म प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
काॅलेज के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार कहा कि यह ओरिएंटेशन प्रोग्राम एक नई यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं से कहा कि डिप्लोमा इन फार्मेसी का यह पाठ्यक्रम न केवल आपको औषधि निर्माण और वितरण का ज्ञान देगा, बल्कि आपको समाज की सेवा करने और मानवता के कल्याण में योगदान देने का अवसर भी प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि फार्मेसी केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे अपेक्षा करता हूँ कि आप यहाँ अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ। उन्होंने कहा कि सभी मेधावी कॉलेज में उपलब्ध आधुनिक प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और अनुभवी शिक्षकों का पूरा लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि सभी सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भाग लें, ताकि आपका व्यक्तित्व बहुआयामी बन सके।
इस अवसर पर एंटी-रैगिंग, अनुशासन और आचार संहिता पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रमिक अवसरों की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डाॅ0 वैशाली, डाॅ. निशा सिंह, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डाॅ. पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, डाॅ. हुमा सैफी, डाॅ0 पायल दीपक, मीनू देवी, रितू कौशिक, रवि कुमार, प्रभा, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मौ0 जूबैर, मिनाता, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, स्मृति माथूर, शुभम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
.jpeg)
.jpeg)