गौरव सिंघल, नागल। डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नागल बस स्टैंड पर डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने वृद्ध का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। भाटखेड़ी निवासी 70 वर्षीय महावीर पुत्र विशंभर साइकिल पर सवार होकर नागल बस स्टैण्ड पर गया था, जैसे ही वह सड़क पार करने लगा तभी एक अनियंत्रित डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।