गौरव सिंघल, देवबंद। आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कान्फ्रेंस उ0प्र0 के अध्यक्ष एवं जामिया तिब्बिया के डायरेक्टर डा. अनवर सईद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कानुपर देहात के अकबरपुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय बनाया गया है। जो आयुष पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा उठाया गया बडा ही सराहनीय कदम है। उन्होंने केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से इस सरकार में आयुष चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन मिल रहा है इससे प्रतीत होता है कि लोगों में एलोपैथी पद्धति की बनिस्बत आयुष पद्धति को ज्यादा पसन्द किया जा रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और आयुष मंत्रालय से आग्रह किया कि हर जनपद में कम से कम 50 शैय्याओं का एक एकीकृत चिकित्सालय खोला जाये। जिससे सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध हो।
डा. अनवर सईद ने कहा कि अकबरपुर में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय के सी0एम0एस0 डा0 ब्रिजेश कुमार आर्य ने बताया कि यहाॅ पर इलाज बित तदबीर, नुतुल, लीच थेरेपी, हिजामा एवं अन्य की ओपीडी एवं आईपीडी तथा पैथोलोजी लैब की सभी सुविधायें उपलब्ध है। इस अवसर पर डा. अनवर सईद को उनके कार्य के लिए डा. ब्रिजेश कुमार आर्य सीएमएस, 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, अकबरपुर, कानपुर देहात ने सम्मानित किया। डा. अनवर सईद ने कहा कि आज के युग में एलोपैथी के बजाय आयुष पैथी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ डा. आफताब आलम, एम.ओ.यूनानी राजकीय चिकित्सालय बररा, डा. ज़िशान अंसारी एम.ओ. यूनानी 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय अकबरपुर, कानपुर देहात आदि उपस्थित रहे।
