श्रीराम कॉलेज बनाएगा रिकार्ड, मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के तीसरे स्थापना दिवस पर 17 छात्र-छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर जारी की गई 73 यूनिवर्सिटी टॉपर्स की मेरिट लिस्ट में श्रीराम कॉलेज के विभिन्न संकाय के 17 छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले मेधावियों की लिस्ट में जगह बनाकर श्रीराम कॉलेज एवं जनपद का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज में अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे जनपद के लिए सम्मान की बात है।

श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने बताया कि मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में स्नातक स्तर में छात्र जय श्री राणा, बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा आफरीन, बीबीए की छात्रा पलक, बीएजेएमसी के छात्र अबुशेमा, बीएससी कृषि विज्ञान के छात्र इन्द्र भूषण कुमार, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा हिमानी शर्मा तथा बीवॉक पाठ्यक्रम की छात्रा अंशिका शर्मा सहित परास्नातक पाठ्यक्रम बीपीएड की छात्रा रितिका कडपाल, एप्लाइड आर्ट्स पाठ्यक्रम के छात्र केशव गर्ग, एमएफए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम की छात्रा महरीन अंजुम, एमपीएड के छात्र दुष्यंत कुमार शर्मा, एमएफए टेक्सटाइल डिजाईनिंग की छात्रा अहिंसा जैन, एमएफए फैशन डिजाइनिंग की छात्रा निशू त्यागी, एमएससी होमसाइंस होम मैनेजमेंट की छात्रा मीनाक्षी, एमएजेएमसी के छात्र मोहित कुमार, एमएससी होमसाइंस टेक्सटाइल एंड क्लोथिंग की छात्रा काजल देवी तथा एमएससी रसायन विभाग की छात्रा सपना को 20 सितम्बर 2025 को मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में आयोजित होने वाले तृतीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा।

अवार्ड सेरेमनी में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने विश्वविद्यालय श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाना और कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णीम पल होता है। श्रीराम कॉलेज के उप प्राचार्य डा सौरभ मित्तल ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। ललित कला विभाग के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने कहा कि ललित कला विभाग पिछले कई वर्षों से निरंतर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में शीर्ष पर बना हुआ है, जो हम सभी के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है। 

अवार्ड सेरेमनी में मंच संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रीतू पुंडीर ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षिक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post