औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिये अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाई

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 30.09.2025 निर्धारित कर विस्तारित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों का विवरण संस्थानवार  व्यवसायवार राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद पोर्टल पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी रिक्त सीटों के सापेक्ष एससीवीटी पोर्टल पर अपने नये विकल्प का चयन कर, अपने मूल अभिलेखों सहित संस्थान में प्रवेश ले सकता है।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन नहीं किया है, वे भी औद्योगिक संस्थानों में उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष अपना ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.scvt.up.in पर शुल्क जमा कर पंजीकरण करते हुए अपने मूल अभिलेखों सहित संस्थान में जाकर प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु पंजीकरण 20 सितम्बर तक तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 30 सितम्बर तक किया जा सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post