गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के मोहल्ला नवीन नगर औजपुरा निवासी एक महिला से साइबर ठग ने 90 हजार रूपए की आनलाइन ठगी की है। महिला के खाते से यह रकम ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए धोखाधड़ी से उड़ाई गई है। पीड़िता ने थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला नवीन नगर औजपुरा निवासी रंजना गुप्ता पत्नी संजय कुमार के मुताबिक अज्ञात ने 27 जुलाई 2025 को ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए साइबर ठगी करते हुए उसके खाते से 90 हजार की रकम दो बार में उड़ा ली थी। उसने इस संबंध में तत्काल एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज कराई।