गौरव सिंघल, नकुड। जनपद के नकुड थाना क्षेत्र में गांव सढोली के पास बीती रात एक सडक हादसा हो गया। जिसमें तीन पीआरडी जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन पीआरडी जवान जगदीश प्रसाद निवासी गांव फेरूमाजरा, धर्मवीर सिंह निवासी शुक्रताल व अनिल कुमार निवासी अघ्याना सहारनपुर के कुतुबशेर थाने में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही यह गांव सढोली के पास पहुंचे तो वहां सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक असंतुलित हो गई और तीनों सड़क पर गिरने से चोटिल हो गए। सीएचसी से तीनों जवानों को उपचार के बाद घर भेज दिया है।