एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 25 जुलाई को

गौरव सिंघल, सहारनपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 25 जुलाई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 03 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी। सहायक निदेशक सेवायोजन ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई इत्यादि पास एवं 18 से 35 वर्ष की आयु के हों तो 25 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है। प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थियों को  rojgaarsangam.up.gov.in  ncs.gov.in  पर ऑनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post