मकान के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने बंद मकान के ताले तोड़कर ज्वैलरी, नगदी और अन्य सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। बता दे कि बीती 8 जुलाई को न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी में सुभाष चंद्र, 16 जुलाई को मधुबन बिहार में मोहित और मोहल्ला रवि नगर में संजिता के मकान में चोरी हुई थी। चोर ताले तोड़कर नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए थे।

कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने इन घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों विपिन पुत्र सुक्कड निवासी गांव बुड्ढा खेड़ा गुर्जर तथा थाना रामपुर मनिहारान और राहुल पुत्र सुभाष निवासी अभिषेक नगर नवादा रोड कोतवाली सदर बाजार को खलासी लाइन के पास से सोफिया स्कूल वाली रोड से गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर चोरों के पास से काफी संख्या में जेवरात,   एक मोबाइल, इनवर्टर, स्पीकर, बाइक व कुल 3650 रूपए की नगदी और घटनाओं में प्रयुक्त औजार भी बरामद हुए है। दोनो पकड़े गए शातिर चोरो ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह रेकी कर बंद मकान के ताले तोड़कर घटनाओं को अंजाम देते है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post