श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ में कलस्टर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कलस्टर आधारित प्रशिक्षण कार्यकम सम्बर्धन के अन्र्तगत पराविधिक स्वंयसेवको लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार सिंह सहित एडीजे सचिव  डीएलएसए सीता राम मुजफ्फरनगर, एडीजे व सचिव डीएलएसए सहारनपुर प्रबोध कुमार वर्मा, एडीजे  सचिव डीएलएसए बिजनौर श्रेय शुक्ला, सिविज जज सीडी शामली आंचल कसाना उपस्थिति हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। सभी का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। 

महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने बताया कि आज का यह कार्यकम सरकारी कल्याण योजनाओं तथा विधिक स्वंयसेवको माध्यम से समाज को सहायता पहुंचाने पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह बताना है कि सरकारी योजनाओं का सही लाभ जनता तक कैसे पहुंचाया जाये। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आज के कार्यकम को आयोजित कराने के लिए सबको शुभकामनाये दी। कार्यकम के पहले सत्र में श्रेय शुक्ला ने नशा जागरूगता तथा वेलनेस योजना के विषय में छवि रानी ने बाल विवाह उन्मूलन योजना, वरून कुमार ने मानसिक बीमारी व बोद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए सेवा योजना, राजीव कुमार ने वरिष्ठ नागरिक योजना, नाहिद परवीन ने मानव तस्करी, मनोज कुमार ने विशिष्ट सहायता आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेजी करण के विषय में अपना व्याख्यान दिया।

दूसरे सत्र में जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार, सहायंक श्रमायुक्त देवेश सिंह, वरूण कुमार, कमलेश कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, शिवांगी वालियान और नीना त्यागी ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के विषय में अपना व्याख्यान दिया। तृतीय चरण में डॉ० रविन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य चौ० हरचन्द्र सिंह कॉलेज ऑफ लॉ. खुर्जा ने किशोर न्याया अधिनियम, विश्वेन्द्र पंवार प्रवक्ता राम कॉलेज ऑफ लॉ ने पाक्सो अधिनियम, आशीष कुमार प्रवक्ता श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, बालश्रम कानून तथा डॉ० पूनम शर्मा प्राचार्य श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ ने कार्य स्थल महिलाओं का योन उत्पीडन पर अपना व्याख्यान दिया। चतुर्थ चरण में प्रबोध वर्मा सचिव डीएलएसए अपर जिला जज सहारनपुर तथा श्रेय शुक्ला सचिव डीएलएसए अपर जिला जज बिजनौर ने फील्ड दस्तावेजी करण कैस पहचान पत्र फार्म व आवेदन भरना के विषय में अपना व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में एडीजे व डीएलए सचिव सीता राम ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्य डॉ० पूनम शर्मा सहित सोनिया गौड, संजीव कुमार, आंचल अग्रवाल, रितु धीमान, मिनी सिंघल, विश्वेन्द्र पंवार, आशीष कुमार, नाहिद अंजुम, विनय तिवारी, प्रीती, त्रिलोक चंद का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post